शनिवार

मर्दों में बांझपन की वजह

आमतौर पर देखा जाता है कि अगर किसी जोडे की शादी के कुछ दिनों बाद या सालभर के बाद बच्चा नहीं हुआ या गर्भ नहीं ठहरा तो औरत को जिम्मेदार ठहराया जाता है अौर उसकी जांच पड़ताल की जाती है की उस औरत में क्या बिमारी है ! जबकि होना यह चाहिए कि पहले मर्द के सीमेन की जांच होनी चाहिए कि कहीं spermatozoa की कमी तो नहीं है या semen की मात्रा कम तो नहीं है या कहीं sperm गायब तो नहीं है या फिर sperm कम हिम्मत वाला तो नहीं है ये सब बातों का पता एक ही जाच यानी semen analysis से ही चल जाता है और ये जाच कम खर्च वाला भी है
लेकिन हमारे समाज में इस आसान जाँच को छोड़कर औरत की जाँच पर जोर दिया जाता है ताकि किसी भी से उसको जिम्मेदार ठहराकर उसे छोड़ दिया जाए हालाकि अगर कमजोरी अन्दरूनी मर्द में होगी तो औरत कनसींव नहीं कर सकती, मर्द के ऐसे बरताव के पिछे भी एक वजह है ये समाज  infertility को नामर्दी impotency से जोर देता है हलांकि दोनों में कोई खास ताल्लुक नहीं है  नामर्दी उस हालत को कहते हैं जिसमे मर्द पुरी तरह से या नामुकमल तरह से erection. की कमी का शिकार हो ऐसा मर्द सेक्स के लायक नहीं लेकिन उसके semen मे अगर spermatozoa हिम्मत वाला है तो किसी तरह से बाप बन सकता है और infertility  या मर्द का बांझपन उस हालत को कहते हैं जिसमें मर्द किसी वजह से बाप नहीं बन पाये यानी किसी औरत को pregnant नहीं कर पाये लेकिन वो वजह नामर्दी ना हो यानि उसके semen में कुछ खराबी हो नीचे हम बताते हैं कि मर्द में infertility के क्या क्या वजह हो सकते हैं
*1-**  -मरीज को साहत वाला sperm पैदा हो वर्ना ऐसा sperm जो साहत वाला नहीं और एबनार्मल है औरत को प्रेग्नेंट नहीं कर पायेगा
2-**  - semen को जहां वो पैदा होता है यानी testicles से होते हुए नली के रास्ते निकलने की सालाहियत  का  मौजूद जूद होना जरूरी है सिर्फ semen पैदा करने से काम नहीं चलेगा semen को बाहर निकलने वाली नली में अगर रुकावट हो ( किसी भी वजह से)  तो फिर गर्भ नहीं रुक सकता है
3-**  -semen में spermatozoa की मात्रा अगर कम होगी तो गर्भ रुकने का चांस कम हो जाता है हर ejaculation के लिए कम से कम 40 मिलियन यानी 4 करोड़ से ज्यादा spermatozoa होना चाहिए
https://vinaysinghsubansi.blogspot.com
4-**  - sperm में हरकत करने की सालाहियत ठीक तरह से होनी चाहिए अगर motility कम होगा तो sperm जिसके अण्डे को fertilize करने के लिए लंबा सफर करना पड़ता है वो कर नहीं पायेगा इसके अलावा अंडा जो कि औरत के ओवरी से निकलता है उसमें जाने के लिए यानी अंडे को fertilize करने के लिए sperm में हरकत का होना जरूरी  है  -                                   .
5-**  -अगर मर्द द को vericocele नामक बीमारी हो जो कि testicles के खुन की नली में होती है तो मर्द में बांझपन होता है
6-**  -hiv,gonorrhoea, syphilis spermऔर दुसरे तरह के इनफेक्शन की वजह से भी sperm का अपनी जगह से निकलना मुश्किल है यानी ये बिमारीया भी मर्द में बांझपन की वजह है-- 7-**  -रीढ की हड्डी में अगर चोट लग जाये तो देखा जाता है कि मरीज semen को निका नहीं पाता हालाकि है इस चोट से semen के पैदावार में कोई फर्क नहीं पड़ता है -  8 -**-anti sperm - antibodies गलती से spermatozoa को नुकसान दायक मड्डा  समझ कर मार डालता ता है - 9-**-   undescended  testes यानी अगर testis अपनी जगह यानी scrotum मे ना रहे बल्कि पेट के निचले हिस्से में रहे तो जिस्म की गर्मी के वजह से semen में sperm बनने का काम शुरू नहीं होता है क्योंकि spermatogenesis यानी semen बनने के टेंपरेचर जिस्म के   टेंपरेचर से 1 डिग्री कम होता है ...- 10-**-अगर कैन्सर के इलाज के लिए chemotherapy या radiation या ताकत बढ़ाने की दवा anabolic steroid का बराबर इस्तेमाल किया जाता हो तो मर्द में बांझपन हो जाता है ..-- 11-**- नशे का सेवन :देखा गया है कि जिन लोगों में शराब की या ड्रग लेने की आदत है उनमें सेहतमंद sperm पैदा करने की सालाहियत कम हो जाती है ..- 12-**-देखा  गया है कि जो मजदूर जो ऐसे कारखाने में काम करते हैं जहां उन्हें जहरीले केमिकल को हैंडिल करना पड़ता है जो सेहतमंद sperm पैदा करने की सालाहियत को बर्बाद कर देता है 13-** कुछ ऐसी पुरानी बीमारी है जिसकी मौजूदगी में बांझपन हो जाता है जैसे t. B. Leprosy, prostate gland मे inflamation, होना  - 14-**-   अगर किसी मर्द के फैमिली हिस्ट्री में शक्कर की बिमारी (डायबिटीज)  या थायरॉइड या जेैनेटिक की बिमारी हो तो मर्द में बांझपन हो सकता है -       इलाज :-     जैसा कि बताया जाता है होम्योपैथिक एक ऐसा तरीका है जिसमें मरीज का इलाज किया जाता है ना कि बिमारी का इस बात को समझने की जरूरत है एक इन्सान में एक ही वजह नहीं हो सकता है जरुरी है कि एक खास मरीज में किसी खास बीमारी के क्या वजह है पहले उसे मालूम किया जाय फिर उसके बाद उसका इलाज शुरू किया जाए ताकि मरीज को पूरी तरह से सेहत नसीब हो अगर एक वजह से किसी दो मरीज में एक ही बीमारी के है तो बाकी लक्षण हर मरीज के अलग है उनको ध्यान में रखते हुए दवा दी जाती है इसलिए Over the counter दवा दी जा सकती है निचे कुछ दवाओं के नाम हैं उनके पहचान बताये जा रहे हैं आम लोगों से अपील हैं कि दवा खुद से ना शुरू करे अपने होमियोपैथिक डाक्टर की राय जरूर  ले -1**-- phosphorus-200:ये दवा बांझपन में फायदेमंद है इसे रोजाना एक बार ले  2**--agnus cast 6: जिन मर्दों में testes में सुजन हो, testes सख्त हो गया हो और उसमे दर्द हो मरीज की ख्वाहिश खत्म हो गई हो ऐसे मरीज में दवा काफी कारगर साबित होती है इसे रोजाना दो बार ले  3**--    selenium 2xजब बांझपन ऐसे मरीज में हो जिसमें निद में semenनिकल आता हो semen हिम्मत वाला ना हो बल्कि पतला हो और semen जैसा इसमैल ना हो और उसमे spermatozoa की मात्रा भी कम हो ऐसे मरीज रोजाना दो बार दवा ले लम्बी मुदत तक- 4**- cantharis6: जब बांझपन ऐसे मरीज को हो seme को बाहर निकालने वाली नली में रुकावट हो semen बाहर निकलने में दर्द और जलन हो और थोडे - थोडे मात्रा में आता हो इस दवा को रोजाना दो बार ले--5**--conium200 :जब बांझपन ऐसे मर्द में हो जिसका testes सख्त और आकार में बड जाये और सेहतमंद sperm पैदा ना हो तो दवा हफ्ते में दो बार ले  - 6**--lycopodium 1m:-जब बांझपन ऐसे मरीज में हो जो अपने उम्र से ज्यादा लगता हो और साथ में
मर्दी की शिकायत हो तो इस दवा को हफ्ते में एक बार ले,
kolkata Ram Bagan, Ram Bagan

9 टिप्‍पणियां:

  1. S its very nice waiting to this matter also all people problem

    जवाब देंहटाएं
  2. पढ़िए डेंगू के बारे में सारि जानकारी, डेंगू के लिए आयुर्वेदिक इलाज, देसी उपचार आदि सारी जानकारी. डेंगू क्यों होता हैं इसके लक्षण क्या होते हैं, डेंगू होने पर क्या करना चाहिए, डेंगू बुखार में क्या खाना चाहिए आदि यह सब कुछ जानने के लिए निचे क्लिक करे.

    डेंगू के लक्षण क्या हैं - Dengue Symptoms in Hindi

    डेंगू में क्या खाये (डेंगू में परहेज) Diet Chart in Hindi

    डेंगू का इलाज आयुर्वेदिक उपचार - Dengue Treatment in Hindi

    डेंगू से बचने के 11 उपाय - Dengue Prevention Tips

    बार-बार बुखार आने का इलाज -

    जवाब देंहटाएं
  3. Very useful information. Natural male infertility treatment targets the causes of male infertility. It makes sure you to become a father.

    जवाब देंहटाएं
  4. Thanks for sharing best remedy for male infertility. There is safe and effective male infertility treatment to increase sperm count.

    जवाब देंहटाएं
  5. Whatever the causes may be you can give natural
    male infertility supplement
    a try.

    जवाब देंहटाएं
  6. very useful post. Make infertility issue a thing of past. Consider taking herbal supplement for male infertility because of its effectiveness.

    जवाब देंहटाएं
  7. Very useful Post. Use natural supplement to enhance male fertility in terms of effectiveness.It is both safe and effective also.

    जवाब देंहटाएं
  8. Thanks for sharing very useful post. Male infertility is a major issue these days. They can use natural male infertility supplement in terms of effectiveness.

    जवाब देंहटाएं

Popular Posts

Categories

मनुष्य का सबसे बड़ा धन उसका स्वस्थ शरीर हैं इससे बड़ा जगत में कोई धन नहीं है यद्यपि बहुत लोग धन के पीछे अपना यथार्थ और भविष्य सब कुछ भुल जाते हैं। उनको बस सब कुछ धन ही एक मात्र लक्ष्य होता है। अन्तहीन समय आने पर उन्हें जब तक ज्ञात होता है तब तक देर हो चुकी होती है। क्या मैंने थोड़ा सा समय अपने लिए जिया काश समय अपने लिए कुछ निकाल पाता तो आज इस अवस्था में मै नहीं होता जो परिवार का मात्र एक प्रमुख सहारा है वह आज दुसरे की आश लगाये बैठा है। कहने का तात्पर्य यह है कि वह समय हम पर निर्भर करता है थोडा सा ध्यान चिन्तन करने के लिए अपने लिए उपयुक्त समय निकाल कर इस शारीरिक मापदंड को ठीक किया जाय। और शरीर को नुकसान से बचाया जाए और स्वास्थ्य रखा जाय और जीवन जीने की कला को समझा जाय।   vinaysinghsubansi.blogspot.com पर इसी पर कुछ हेल्थ टिप्स दिए गए हैं जो शायद आपके लिए वरदान साबित हो - धन्यवाद